बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया जमकर हो रही खरीदारी, करोड़ों के व्यापार की उम्मीद - Saran News

बिहार के छपरा में अक्षय तृतीय को लेकर जमकर जेवरातों की खरीदारी हो रही है. जिले के सर्राफा बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. सारण कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि पिछले साल करीब 8 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था. इस बार करीब 10 करोड़ तक जाने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 5:37 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya in Chhapra) के मौके पर जमकर खरीदारी हो रही है. अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोग सोने के जेवरात और बर्तन खरीद रहे हैं. सर्राफा व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बार अक्षय तृतीया पर करोड़ो की खरीदारी होगी. सर्राफा कारोबारी ने भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोने, चांदी, हीरे की खरीद पर आर्कषक छूट दे रहे हैं. ज्वेलरी दुकान में हार, कंगन, झुमका, चेन, अंगूठी, बिछिया, जुड़ा, बाजूबंद, कमरबंद आदि गहनों से दुकानों को सजाया गया है. सारण कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि इस बार दुकानदार भी ग्राहकों के अनुरूप पूरी तरीके से तैयारी कर रखे हैं.

यह भी पढ़ेंःAkshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया कब है.. जानें शुभ मुहूर्त और दान पुण्य का महत्व

10 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने की उम्मीदःजैसे-जैसे सोना का दाम बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ज्वैलरी हल्का होते जा रहा है. अब तो सर्राफा बाजार में भी टेक्नोलॉजी का उपयोग होने लगा है. इसलिए बाजार में नए-नए डिजाइन के आभूषण पहुंचने लगे हैं. इस अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को नए-नए डिजाइन के आभूषण भी मिलेंगे. अक्षय तृतीया पर सारण के सर्राफा बाजार में 10 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने की उम्मीद है.

"छपरा का सर्राफा बाजार अक्षय तृतीया को लेकर सज धजकर तैयार है. आजकल नए तरीके से खरीदने की तैयारी है. मुंबई, दिल्ली और महाराष्ट्र से जेवरात मंगाए गए हैं. पिछले साल करीब 8 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था. इस बार अनुमानित व्यापार 8 से 10 करोड़ कोने का अनुमान है. बाजार में जेवरात पर छूट दिया जा रहा है. मेकिंग चार्ज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है." -वरुण प्रकाश, कैट अध्यक्ष सारण प्रमंडल

"जेवर महिलाओं की पसंद है. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करने से उस चीज का क्षय नहीं होता है. इसलिए इस दिन लोग सोने की खरीदारी करते हैं. सोना का दाम सालों साल बढ़ते रहता है, इसिलए भी लोग इसकी खरीदारी करते हैं."-रखी गुप्ता, ग्राहक

ABOUT THE AUTHOR

...view details