छपरा:जिले में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे फुटपाथ पर दुकान करने वाले वेंडरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके व्यवसाय पर ग्रहण लग गया है. इसी वजह से ये दुकानदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर से फुटपाथी दुकानदारों ने गरखा विधायक सुरेंद्र राम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने विधायक के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दुकानदारों ने डीएम से वेंडिंग जोन बनाने की मांग की.
डीएम से मिलकर दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन दुकानदारों के साथ हो रहा अन्याय
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों की दुकान हटा दिया. इससे वो बेरोजगार हो गए हैं. कोविड-19 के कारण दुकानदारों की स्थिति काफी खराब है. वहीं, जिला प्रशासन उनकी दुकानों को उजाड़कर उनका सामान भी जब्त कर ले रहा है, यह कहां का न्याय है.
वेंडिंग जोन उपलब्ध करवाने की मांग
इसके साथ ही विधायक ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जब तक दुकानदारों को वेंडिंग जोन उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तब तक उन्हें उनकी जगहों पर ही दुकान करने दिया जाए. अतिक्रमण के नाम पर जो कार्रवाई की जाती है, उसे बंद किया जाए. दुकनादारों के जब्त सामान को वापस लौटा दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदारों की मांग जायज है, इसे पूरा किया जाना चाहिए.