बिहार

bihar

By

Published : Apr 10, 2022, 8:45 PM IST

ETV Bharat / state

छपरा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा शहर

छपरा में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली (Grand Shobha Yatra Was Taken Out on Ramnavmi) गई. 2 किलोमीटर लंबी इस भव्य शोभा यात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र, अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का डिजाइन था. शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.

रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली
रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली

सारण: बिहार के सारण में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली(Shobha Yatra Was Taken Out in Saran) गई. राम जन्म उत्सव समिति ने इस भव्य रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन किया. जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा और जगह-जगह लोगों ने इसका स्वागत किया. इसमें सबसे खास बात ये रही की शोभायात्रा जिस किसी मार्ग से गुजरी, वहां पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. लोगों ने जगह-जगह शोभा यात्रा को रोककर भगवान राम की आरती उतारी और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़े-रामनवमी पर हाजीपुर के रामचौरा मंदिर में भव्य मेले का आयोजन, यहीं हुआ था भगवान राम और लक्ष्मण का मुंडन

रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई:गौरतलब है कि पिछले 2 साल से कोविड के कारण यह शोभायात्रा जिला प्रशासन के आदेश से नहीं निकाली जा रही थी. तीसरे साल जिला प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने का आदेश दिया. उसके बाद शोभा यात्रा की तैयारी शुरू हो गई और आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के हथियार लेकर चलने और डीजे नहीं बजाने पर रोक लगा दी गई थी. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च कर रहे थे.

शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:मिली जानकारी के अनुसार शोभा यात्रा के पहले डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. उसके बाद यह भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई. सुरक्षा की दृष्टि से काफी पुलिस फोर्स जगह-जगह पर तैनात की गई थी. उसके साथी पावर सप्लाई को भी कट करके रखा गया था. ताकि कोई अप्रिय हादसा ना हो सके. करीब 2 किलोमीटर लंबी इस शोभा यात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का डिजाइन था. और इसके साथ ही रामेश्वरम के वह पत्थर भी थे जो तैरते रहते हैं. इनको विशेष रूप से शोभायात्रा में शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें-रामनवमी पर बिहार के सरकारी कर्मियों को नीतीश कुमार का तोहफा, अब 34% मिलेगा महंगाई भत्ता

ये भी पढ़ें-महावीर मंदिर परिसर में राम जन्मोत्सव पर श्री राम के उद्घोष के बीच होगी पुष्प वर्षा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details