बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Russia and Ukraine War: सारण के 7 छात्र सकुशल दिल्ली पहुंचे, ऑपरेशन गंगा के तहत हुई घर वापसी - etv bharat

भारत सरकार द्वारा रूस और यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga of Government of India) चलाया जा रहा है. रविवार को सात बिहारी छात्रों को लेकर दूसरी उड़ान नई दिल्ली पहुंची. वहीं, दूसरी ओर बिहार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क का निर्माण किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Seven students of Saran reached New Delhi
Seven students of Saran reached New Delhi

By

Published : Feb 27, 2022, 5:56 PM IST

सारण:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia and Ukraine War) में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने का अभियान भारत सरकार ने तेज कर दिया है. अभियान के तहत भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालकर स्वदेश लाया जा रहा है. इसके लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. वहीं, बिहार सरकार ने इसके लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की है. हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों और उनके परिवार वालों को सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही है. रविवार को सात बिहारी छात्रों को लेकर दूसरी उड़ान नई दिल्ली पहुंची. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी का स्वागत किया गया. बिहार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क का निर्माण किया है.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सीएम नीतीश का बयान- सभी को घर तक छोड़ेगी राज्य सरकार

बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department of Bihar Government) के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 7 छात्रों की सकुशल घर वापसी हुई है. इनमें से नालंदा की दिव्या कुमारी, मधेपुरा के सतीश कुमार साहिल, मुजफ्फरपुर की सना तस्कीन, अरवल के अमित कुमार, वेस्ट बंगाल की स्मृति पांडे, भागलपुर के प्रशांत कुमार और सारण के अनमोल प्रकाश को सकुशल भारत वापस लाया गया (Seven students of Saran reached New Delhi) है. घर वापसी पर सभी छात्र काफी खुश हैं और सभी अपने घर को रवाना होंगे.

सारण की एक अन्य छात्रा पूजा कुमारी भी यूक्रेन के खारकीव में फंसी हुई है. जहां फिलहाल रूसी सेना की बमबारी के कारण 20 अन्य छात्रों के साथ उसे मेट्रो में शरण लेना पड़ रही है. जहां से उसने मदद की गुहार लगाई है. परिवार वाले भी चिंतित हैं. परिवार वालों ने सरकार से उसे जल्द से जल्द मदद पहुंचाने और भारत वापस लाने की गुहार लगाई है.

बता दें कि भारत सरकार की यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकालने की योजना है. वहां फंसे छात्रों को सीमा चौकियों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के दूतावास ने नई एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि जो पोलैंड के रास्ते निकलना चाहते हैं वो भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर बस से पहुंचे. दूतावास ने कहा कि इन सीमा जांच चौकियों के करीब रह रहे भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों को विदेश मंत्रालय के दलों के साथ समन्वय कर व्यवस्थित तरीके से रवाना होने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां करें संपर्क..

इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्कः

  • राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटनाः हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204, 06121070 (टॉल फ्री नंबर), +917070290170. ईमेल- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in
  • बिहार भवन, नई दिल्लीः 011-23010147, +917217788114, ईमेल- rcbihar@yahoo.in, rescm-bi@nic.in
  • विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्लीः 1800118797 (टॉल फ्री नंबर), +911123012113, +911123014104, +911123017905, +911123088124, ईमेल- situationroom@mea.gov.in

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सुशील मोदी ने पीएम मोदी का जताया आभार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details