सारण (बनियापुर):बनियापुर में शुक्रवार को सात नए मिनी कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं. प्रखंड में अबकंटेनमेंटकी संख्या 13 हो गई है. नए कंटेमेंट जोन को बांस बल्ले से घेराबंदी कर आवाजाही पर पूर्णत रोक लगा दी गई है. कंटेनमेंट जोन के भीतर रहने वाले परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य है. साथ ही सभी लोग मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करेंगे. इसके निर्देश भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
पल्स पोलियो के तर्ज पर चलाया जाएगा अभियान
बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले से जारी निर्देश के आलोक में प्रत्येक 50 घरों को एक सेक्टर के रूप में माना जायेगा. पल्स पोलियो की तर्ज पर माइक्रो प्लान तैयार कर प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा और परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
बनियापुर में 135 एक्टिव केस
बीडीओ ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार माइकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि बनियापुर में कुल 135 एक्टिव केस हैं. संक्रमण की दर में कमी लाने के लिए आम लोगो से भी घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं, सब्जी मंडियों को बड़े मैदानों में शिफ्ट किया गया है. नए गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को शाम 4 बजे बंद की जा रही हैं.
बीडीओ ने बताया कि जीविका दीदियों द्वारा बनाये गए मास्क उपलब्ध हैं. प्राथमिकता के आधार पर कंटेनमेंट जोन के भीतर के प्रत्येक परिवार को छह छह मास्क दिए जाएंगे. उसके बाद अन्य लोगो को भी मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे.