सारण:जिले के तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मोटरसाइकिल चोर की पिटाई करने वाले वायरल वीडियो का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं हुआ था कि पुलिस लाईन के सार्जेंट मेजर की दबंगई सामने आ गई है. लेकिन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को इसकी कोई सुध नहीं है. सार्जेंट मेजर की दबंगई के कारण लगभग 24 घंटे पुलिस लाइन में पानी की सप्लाई नहीं हुई. जिसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
लोहे के रॉड से की गई पिटाई
सार्जेंन्ट मेजर ने पुलिस लाइन के पानी टंकी के पंप संचालक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं मेजर ने अपने सिपाहियों से भी पंप चालक की पिटाई करवाई. घायल पंप संचालक का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.