बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: आदेश नहीं मानने पर सार्जेंन्ट मेजर ने पंप ऑपरेटर की लोहे के रॉड से की पिटाई - Major beat pump operator in saran

सार्जेंन्ट मेजर ने पुलिस लाइन के पानी टंकी के पम्प चालक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं मेजर ने अपने सिपाहियों से भी पम्प चालक की पिटाई करवाई.

सार्जेंन्ट मेजर ने पंप ऑपरेटर की लोहे के रॉड से की पिटाई

By

Published : Nov 8, 2019, 8:54 PM IST

सारण:जिले के तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मोटरसाइकिल चोर की पिटाई करने वाले वायरल वीडियो का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं हुआ था कि पुलिस लाईन के सार्जेंट मेजर की दबंगई सामने आ गई है. लेकिन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को इसकी कोई सुध नहीं है. सार्जेंट मेजर की दबंगई के कारण लगभग 24 घंटे पुलिस लाइन में पानी की सप्लाई नहीं हुई. जिसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.

लोहे के रॉड से की गई पिटाई
सार्जेंन्ट मेजर ने पुलिस लाइन के पानी टंकी के पंप संचालक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं मेजर ने अपने सिपाहियों से भी पंप चालक की पिटाई करवाई. घायल पंप संचालक का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.

पंप ऑपरेटर का बयान

मेजर पर गाली-गलौज का आरोप
जख्मी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन के सार्जेंन्ट मेजर मनोज कुमार ने अपने आवास पर उन्हें बुलाकर कहा कि पानी वाला पाइप मेरे आवास पर बिछवा दो. लेकिन पंप ऑपरेटर ने मना कर दिया. जिसके बाद सार्जेंट मेजर ने उसकी पिटाई करवा दी. इसके साथ ही मेजर ने गाली गलौज भी की और दोबारा नजर नहीं आने की बात कह कर भगा दिया.

पिटाई के बाद पंप संचालक को अन्य पम्प कर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें एक्सरे कराने को कहा है. पिटाई के कारण लगभग 24 घण्टे तक पूरे क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details