सारणः छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन के दौरान काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. इससे छात्रों में काफी आक्रोश है. इसके खिलाफ में छात्र संगठनों की ओर से लगातार धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है. सारी समस्याएं नामांकन के ऑन लाइन प्रक्रिया की वजह से हो रही है. क्योंकि विश्वविद्यालय की साइट बार-बार हैंग कर जा रही है.
JPU की साइट हैंग होने से नामांकन में छात्रों को रही परेशानी, 16 सितंबर तक बढ़ाई गई आखिरी तिथि - chapra news
सर्वर कंपनी को सुधार के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है. नहीं तो इसे ब्लैक लिस्टेट कर दूसरी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
इससे छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है. छात्र संगठनों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की कुभकरणी नींद खुली है. विश्वविद्यालय ने छात्रों और सर्वर एजेंसी के साथ एक बैठक बुलाई. जिसमें छात्र संगठनों ने सर्वर एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संगठनों में ठन गई और छात्र बैठक छोड़कर चले गए.
16 सितंबर तक नामांकन की तारीख
जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित कंपनी को सर्वर करने की हिदायत दी. इसके लिए 7 दिनों का समय दिया गया है. फिर भी सुधार नहीं हुआ तो कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दूसरी कंपनी को जिम्मेदारी जी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी गई है.