बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JPU की साइट हैंग होने से नामांकन में छात्रों को रही परेशानी, 16 सितंबर तक बढ़ाई गई आखिरी तिथि - chapra news

सर्वर कंपनी को सुधार के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है. नहीं तो इसे ब्लैक लिस्टेट कर दूसरी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

सारण
सारण

By

Published : Sep 9, 2020, 7:22 PM IST

सारणः छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन के दौरान काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. इससे छात्रों में काफी आक्रोश है. इसके खिलाफ में छात्र संगठनों की ओर से लगातार धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है. सारी समस्याएं नामांकन के ऑन लाइन प्रक्रिया की वजह से हो रही है. क्योंकि विश्वविद्यालय की साइट बार-बार हैंग कर जा रही है.

इससे छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है. छात्र संगठनों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की कुभकरणी नींद खुली है. विश्वविद्यालय ने छात्रों और सर्वर एजेंसी के साथ एक बैठक बुलाई. जिसमें छात्र संगठनों ने सर्वर एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संगठनों में ठन गई और छात्र बैठक छोड़कर चले गए.

पेश है रिपोर्ट

16 सितंबर तक नामांकन की तारीख
जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित कंपनी को सर्वर करने की हिदायत दी. इसके लिए 7 दिनों का समय दिया गया है. फिर भी सुधार नहीं हुआ तो कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दूसरी कंपनी को जिम्मेदारी जी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details