बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भतीजे का शव देखकर चाची के भी छूटे प्राण, घर में मचा कोहराम - भतीजे का शव देखकर चाची के भी छूटे प्राण

सारण में भतीजे का शव देखकर चाची की मौत हो गई. यह घटना सारण के सोनपुर की बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया. मृतक युवक का पटना एम्स में 10 दिन से इलाज चल रहा था. पढ़िए पूरी खबर..

भतीजे का शव देखकर चाची की मौत
भतीजे का शव देखकर चाची की मौत

By

Published : Dec 5, 2021, 9:55 PM IST

सारण (सोनपुर): बिहार के सोनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना (A Heart Wrenching Incident in Sonpur) सामने आई है. 10 दिनों से बीमार चल रहे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक युवक का शव घर पर आया, जहां चाची ने अपने भतीजे का शव देखा और देखते ही चाची भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. लोगों ने उनको देखने के लिए गांव से स्थानीय डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने जांच के बाद चाची को भी मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया.

ये भी पढ़ें-सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक

दरअसल, सोनपुरथाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के सेमरा गांव में उस समय हाहाकार मच गया जब द्वारिका मिश्र के पुत्र की मौत हो गई. युवक 10 दिनों से बीमार चल रहा था. इलाज पटना के एम्स में हो रहा था. इलाज के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई. मृतक युवक का शव घर पर आया जहां चाची ने अपने भतीजे का शव देखा और शव को देखते ही चाची वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. और इसके बाद लोग चाची को देखने के लिए गांव से स्थानीय डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने जांच के बाद चाची को भी मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-बेतिया में रफ्तार का कहरः 2 बाइक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत

इस प्रकार चाची की भी मौके पर ही मौत हो गई जिससे पूरे गांव में हाहाकार मच गया. इस बात की जानकारी देते हुए कल्याणपुर पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच भरत सिंह ने बताया कि सेमरा के द्वारिका मिश्र का लगभग 35 वर्षीय पुत्र राधेश्याम मिश्र 10 दिनों से बीमार चल रहा था. पटना एम्स में इलाजरत था. वहीं उसकी मौत हो गयी. शव शाम को पटना से लाया गया. पूरे परिवार के लोग रो रहा थे.

'62 वर्षीय रामेश्वर मिश्र की पत्नी इंद्रासन देवी ने जैसे ही राधेश्याम का शव देखा वैसे ही उन्होंने भी अपना दम उसी जगह पर तोड़ दिया. एक साथ एक ही परिवार के 2 लोगों की अर्थी देख जहां स्वजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं, इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया.'- भरत सिंह, नवनिर्वाचित सरपंच, कल्याणपुर पंचायत

ये भी पढ़ें-फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली

ये भी पढ़ें-कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बिहार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये दिशा-निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details