बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ माध्यमिक और उच्चस्तरीय माध्यमिक परीक्षा - high level secondary examination saran

सारण में माध्यमिक और उच्चस्तरीय माध्यमिक परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न कराया गया. इस दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

saran
उच्चस्तरीय माध्यमिक परीक्षा

By

Published : Oct 4, 2020, 3:36 PM IST

सारण:गरखा प्रखंड के स्थानीय क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा लिया गया. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तरीय प्रथम परीक्षा तीन केंद्रों पर लिया गया. उच्च मध्य विद्यालय वेद नारायण मोहम्मदपुर, जेएम उच्च विद्यालय रायपुरा और माध्यमिक विद्यालय मिठेपुर कदना में कुल 1752 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए.

सोशल डिस्टेंस का पालन
निर्देशानुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तरीय सप्लीमेंटरी परीक्षा स्वच्छ वातावरण में आयोजित किया गया. जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई गई. विभिन्न केंद्रों पर किसी भी मीडिया कर्मी या अन्य किसी व्यक्तियों को जाने की अनुमति नहीं थी.

कई अधिकारी की हुई नियुक्ति
सरकार के निर्देश के आलोक में धारा 144 को लागू किया गया था. परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी 1-4 सशस्त्र बल और महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details