सारण(छपरा): जिले में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मशरख, पानापुर, तरैया, मढ़ौरा, इसुआपुर, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर, गरखा प्रखंड में अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, कई पंचायतों के गांव चारों ओर से बाढ़ से घिरे गए हैं, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
दूसरी बार आई बाढ़ ने बरपाया कहर
बता दें कि सारण जिले में दूसरी बार आई भीषण बाढ़ लोगों पर कहर बरपा रही है. बाढ़ के पानी की तेज रफ्तार के आगे किसी का बस नहीं चल रहा है. जलस्तर में हर रोज उतार-चढ़ाव हो रहा है. वहीं, सामुदायिक किचन बंद कर दिए जाने से भी लोगों के सामने अब खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. बच्चों को भूख से बिलखता देख माता-पिता रोने लगते है.