सारण: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. नॉमिनेशन के अंतिम दिन छपरा में दर्जनों क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदावरों ने अपना नामांकान दाखिल किया.
बता दें कि छपरा में नामांकन कार्य कुल 4 जगहों पर किया जा रहा है. शुक्रवार को चारो नामांकन केंद्र पर 66 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
इन जगहों पर हो रहा था नामांकन
एसडीओ कार्यालय में छपरा सदर विधानसभा और मांझी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन किया जा रहा था. विकास आयुक्त कार्यालय में अमनौर और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का नॉमिनेशन किया जा रहा था. जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में गरखा और और एकमा और गरखा क्षेत्र के उम्मीदवारों से नामांकन दाखिल करवाया जा रहा था. वहीं, सोनपुर स्थित अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय में महरौरा और तरैया विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए नामांकन केंद्र बनाया गया था.
एक नजर:-भाई लव सिन्हा के लिए चुनाव प्रचार करने पटना आएंगी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
इन उम्मीदावरों ने दाखिल किया नामांकन
नामांकन के आखिरी दिन 66 उम्मीदवारो ने अलग-अलग विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें बनियापुर के राजद उम्मीदवार सह वर्तमान विधायक केदार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. एकमा विधानभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार श्रीकांत यादव ने भी अनपा नामांकन दाखिल किया. इसके अलावे राजग कोटे से बनियापुर विधानसभा सीट वीआईपी पार्टी के खाते चली गई है. यहां से वीरेंद्र ओझा ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के आखिरी दिन बसपा, जाप, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी समेत कई निर्दिलीय उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.
शुक्रवार को इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
- सविता देवी, बहुजन समाज पार्टी, गरखा
- नवल किशोर कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी, बनियापुर
- कामेश्वर बैठा, जाप, बनियापुर
- संजय चौधरी, राष्ट्रीय जन जन पार्टी, बनियापुर
- मनीष मनोरंजन, प्लूरल्स पार्टी, एकमा
- वीरेन्द्र ओझा, वीआईपी पार्टी, बनियापुर
- श्री कांत यादव, राजद, एकमा
तीन चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.