बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चुनाव को लेकर SDO ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - एसडीओ अरूण कुमार सिंह

सारण में चुनाव को लेकर एसडीओ ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान चुनाव से संबंधित किये गये कार्यों की समीक्षा की.

saran
सारण

By

Published : Sep 27, 2020, 6:09 PM IST

सारण:एकमा नगर पंचायत के सभागार में चुनाव को लेकर सदर एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने क्षेत्र से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.

चुनाव कार्यों की समीक्षा
एसडीओ ने कहा कि सभी सेक्टर टोले की पहचान कर रूट चाट का सत्यापन और आदर्श अंचार संहिता के पालन के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है. साथ ही अभी तक चुनाव से संबंधित किये गये कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से अचार संहिता लागू हो गया है. इस दैरान किसी तरह राजनीतिक से संबंधित कार्य किए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पोस्टर हटाने का निर्देश
क्षेत्र मेला की राजनीतिक और योजनाओं से संबंधित बैनर पोस्टर अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि थाने के सभी चौकीदार, डफदारों से राजनीतिक दलों को पोस्टर बैनर उतरवाने का कार्य अविलंब करें. साथ ही 107 और 110 की कार्रवाई में तेजी लाएं.

कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एकमा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचि पदाधिकारी सह जिला पंचायत पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, बीडीओ डॉ. कुंदन कुमार, सीओ कुमारी सुषमा, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, एकमा विधानसभा क्षेत्र के 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एकमा रसुलपुर, दाउदपुर, मांझी, जनता बजार के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details