बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: SDO ने गंडक नदी के कटाव स्थल का किया निरीक्षण - सारण में गंडक की कटाव

मढ़ौरा के एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने गंडक नदी के कटाव स्थल का निरीक्षण किया. वो इस दौरान उन्होंने कटाव रोधी काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

सारण
सारण

By

Published : Jun 27, 2020, 5:01 PM IST

सारण (छपरा):जिले के पानापुर प्रखंड के सलेमपुर गांव में गंडक नदी के कटाव स्थल का मढ़ौरा के एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि पहले भी बसहिया से लेकर पृथ्वीपुर गांव तक कटावरोधी कार्य कराया गया था. लेकिन नदी की मुख्यधारा मुड़ जाने की वजह से फिलहाल सलेमपुर गांव के पास कटाव जारी है.

एसडीओ ने कटावरोधी कार्य अविलंब शुरू कराए जाने और वस्तुस्थिति से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर स्थिर है. फिलहाल सारण तटबंध को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि कि सारण तटबंध के बीच सरौजा भगवानपुर में कटावरोधी कार्य कराए जाने और नदी के बीचोबीच चिराई के बाद गंडक नदी की मुख्यधारा बसहिया, सलेमपुर गांव की तरफ मुड़ गई है.

किसान परेशान

स्थानीय किसानों ने बताया है कि पिछले साल भी दर्जनो एकड़ जमीन गंडक में विलीन हो गई. यदि इस बार भी ध्यान नहीं दिया गया, तो किसानों की कमर टूट जाएगी. फिर हजारों एकड़ की फसल नदी की जलधारा की भेंट चढ़ जाएगी. वहीं, ग्रामीण कटावरोधी कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details