बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: SDO ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - छपरा में बाढ़ का निरीक्षण

छपरा में एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सामुदायिक रसोई की संख्या और नाव की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

chapra
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

By

Published : Aug 5, 2020, 8:48 PM IST

छपरा:जिले में बुधवार को सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने परसा और मकेर प्रखंड में आयी बाढ़ का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली और सभी जरूरी इंतजाम यथाशीघ्र कराने के लिए आश्वस्त किया.

चापाकल लगाने का निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि परसा प्रखंड के बलिगांव से परसौना के बीच लगभग 20 चलंत शौचालय और चापाकल लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

सामुदायिक रसोई का निरीक्षण
एसडीओ ने प्रखंड अंतर्गत चल रहे सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया और इसकी संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावितों को पॉलीथिन सीट्स देने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए नाव की संख्या बढ़ाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. इस दौरान मकेर प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया नंदन बांध का निरीक्षण भी किया गया.

एसडीओ ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण

कई अधिकारी रहे मौजूद
कोरोना वायरस के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों प्रखंड में रैपिड एंटीजन किट से इसकी जांच कराने के लिए निदेशित किया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के क्रम में कीड़े-मकोड़े से सुरक्षा और बीमारी फैलने की संभावनाओं से निपटने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details