बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: SDO ने कटाव स्थल का किया निरीक्षण, कहा- समस्याओं से मिलेगी निजात - छपरा में कटाव स्थल

छपरा में एसडीओ ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही समस्याओं से निजात मिलेगी. वहीं कटाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

chapra
सोनपुर के कटाक स्थल का निरीक्षण

By

Published : Aug 24, 2020, 7:12 PM IST

छपरा:सोनपुर अनुमंडल में कोरोना के कहर से जहां जनता घरों में रहकर अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं बाढ़ आने से सोनपुर वासियों के लिए ना ही बाहर सुरक्षित और ना ही घरों में सुरक्षित रहने के लिए जगह है. दोनों तरफ के आपदाओं से घिरे रहने के कारण लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है.

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी
सोनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गंगा गंडक नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से कई किसानों के खेत में लगी फसले बर्बाद हो गए. वहीं कई लोगों के घर में पानी प्रवेश कर रहा है. सबलपुर के दियारा क्षेत्र में लगातार जल बढ़ोतरी हो रही है.

सरकार ने की थी घेराबंदी
जिसके कारण नदी किनारे के सभी स्थलों को जिओ बैग से जाली बनाकर उस स्थलों को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए सरकार ने घेराबंदी कर दी थी. लेकिन कुछ नाविकों ने जियो बैग में लंगर फंसने और बढ़ते जलस्तर के कारण जियो बैग फट जाने के कारण कई जियो बैग गंगा नदी में विलीन हो गए.

मौके पर मौजूद अधिकारी

कटाव स्थलों का निरीक्षण
इससे वहां के आसपास के बस्ती के लोगों की बेचैनी बढ़ते देखकर इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को दी. जिसके बाद सोनपुर अनुमंडल अधिकारी शंभू शरण पांडे, सोनपुर अपर एसडीओ अनिता सिन्हा , सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतनु दत्ता बीडीओ शशिप्रिय वर्मा, सीओ अनुज कुमार ,जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह और सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने कर्मचारियों कटाव स्थलों का निरीक्षण किया.

समस्याओं को मिलेगी निजात
बढ़ते कटाव को देखते हुए पांडे ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ डीएम सारण को अवगत कराते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही समस्याओं को निजात मिलेगी. वहीं कार्यपालक अभियंता को कटाव निरोधी कार्य शुरू करने का आदेश दिए. शंभू शरण पांडे के आदेश मिलते ही कटाव स्थलों पर कार्य आरंभ हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details