सारण:जिला भूमि उप समाहर्ता की ओर से छपरा सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड, इमरजेंसी और ओपीडी सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा सदर अस्पताल के जीएम कॉलेज भवन में संचालित आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना.
सारण SDM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, अस्पताल में भर्ती मरीजों का पूछा हाल
सारण में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला भूमि उप समाहर्ता ने छपरा सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना.
आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
वहीं, इसके बाद उन्होंने पारा मेडिकल कॉलेज स्थित नवनिर्मित आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया. इस दौरान डीपीएम अरविंद कुमार की ओर से बताया गया कि इस वार्ड में 200 पदों की व्यवस्था की गई है. जिसमें सभी के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर यहां मरीजों को भर्ती कर शीघ्र उपचार किया जा सके. इसके बाद उनकी ओर से आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया गया.
इनकी रही मौजूदगी
निरीक्षण के मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन पारा मेडिकल स्टाफ दिनेश कुमार प्रजापति सहित अनेक चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए सारण के डीएम आने वाले थे. लेकिन बाढ़ कार्यों में व्यवस्था के कारण वह सदर अस्पताल निरीक्षण के लिए नहीं पहुंच सके. जिसको लेकर उनके स्थान पर भूमि सुधार उप समाहर्ता की ओर से निरीक्षण किया गया और सदर अस्पताल के साफ-सफाई की पूरी तरह से जानकारी लेकर जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया.