बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Saran: तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वैन गड्ढे में पलटी, छह बच्चे जख्मी - सारण में सड़क दुर्घटना

सारण में सड़क दुर्घटना हुई है. यहां स्कूल वाहन गड्ढे में पलट गया. जिसमें छह बच्चे घायल हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे बच्चों को निकाला. घायल बच्चों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में स्कूल वाहन पलटी
सारण में स्कूल वाहन पलटी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 7:16 PM IST

छपरा:बिहार की सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला सारण का है. यहां गुरुवार को तेज रफ्तार स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा. गाड़ी के गड्ढे में पलटने से सभी बच्चे वाहन में ही फंसे रह गए. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह सभी को वाहन से बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना में 6 बच्चे घायल हुए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: स्कूल वाहन का रेडिएटर फटा, बस में सवार 2 छात्र घायल

सारण में स्कूल वाहन पलटा:घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोजाना की तरह गुरुवार को भी स्कूल वाहन का चालक सभी बच्चों को स्कूल ले जा रहा था. इसी क्रम में पानापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर में सड़क किनारे गड्ढे में स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. सड़क से कई फीट गहरे गड्ढे में वाहन पलटने से सभी बच्चे उसमें फंसे रह गए. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण की घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी. लोगों की मदद से पलटी गाड़ी में फंसे सभी को बाहर निकाला गया. इस हादसे में छह बच्चे घायल हो गये.

निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज:वहीं ग्रामीण संतोष ने बताया कि, ''डुमरसन बाजार स्थित निजी विद्यालय का स्कूल वाहन लखनपुर से छात्रों को लेकर पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की तरफ जा रहा था. तभी लखनपुर गांव के पास वाहन के चालक नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में छह बच्चे घायल हो गए.''

जेसीबी से स्कूल वैन को निकाला गया : स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज कुमार यादव की जेसीबी मशीन से स्कूल वाहन को बाहर निकाला. वहीं स्कूल वाहन पलटने की खबर मिलते ही परिजनों में अफरातफरी मच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details