बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का चुनाव परिणाम जारी हो गया है. जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह चुनाव जीत गई हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सीमा सिंह
सीमा सिंह

By

Published : Nov 27, 2021, 7:33 AM IST

छपराःबिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई. शुक्रवार को चुनाव परिणाम (Result for Eighth Phase) जारी कर दिया गया. जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह मुखिया (Bahubali Satendra Singh wife won) चुनी गई. सीमा सिंह को यह जीत सारण जिला स्थित बनियापुर प्रखंड के करही पंचायत में मिली. सीमा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान मुखिया मानदेव चौधरी को पटखनी दी है.

इन्हें भी पढ़ें-ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा

चुनाव परिणाम आते ही सतेंद्र सिंह के समर्थकों ने टाईगर इज बैक (Tiger Is Back) के नारे जमकर लगाये. ज्ञात हो कि सतेंद्र सिंह हत्या, लूट सहित कई जघन्य कांडों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. सत्येंद्र सिंह और उनकी पत्नी सीमा सिंह 2001 से लेकर 2016 तक लगातार 15 वर्षों तक मुखिया रही है. 2016 में कराई पंचायत से मानदेव चौधरी ने बाहुबली के पत्नी को चुनाव हरा दिया था. वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव को सतेंद्र सिंह के समर्थकों ने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः एकजुट होगा विपक्ष? सरकार की क्या है तैयारी, जानें सब कुछ

जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की छवि रॉबिनहुड के समान है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सत्येंद्र सिंह स्थानीय ग्रामीणों के हर एक सुख-दुख में समान रूप से मदद करते हैं. ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर सतेंद्र सिंह से जेल गेट पर मुलाकात करते हैं. मुलाकात के बाद उनके समस्याओं के निराकरण होने की बात कही जाती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details