छपरा:सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर बिंदटोली की महिलापरिवारिक कलह (Family Discord) से तंग आकर अपने तीन बच्चों के साथ गंगा नदी में कूद गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला नदी किनारे आकर अपने तीनों बच्चों को पहले एक-एक करके नदी में फेंक दी, और खुद नदी की तेज धार में छलांग लगा दी. लोगों ने आनन-फानन में नदी में कूदकर महिला और उसके तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें:छपराः पारिवारिक कलह से तंग आकर तीन मासूमों के साथ महिला ने की आत्महत्या
दूसरे के घराें में काम करती थी महिला : आर्थिक तंगी के कारण महिला लोगों के घरों में बर्तन धोने और झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी. उसका पति उसकी जबरदस्त पिटाई करता था और उसपर जुल्म करता है. सुबह हो या शाम हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा हाेता रहता था. महिला के नदी में कूदने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. छोटे-छोटे तीन बच्चों को देखकर लोग हैरान गए.
"पति ना कुछ कमाता है और ना ही कुछ काम करता है. इस वजह से मैं दूसरे के घर में काम काम करके अपना और अपने परिवार का गजर बसर करती थी. काम करने के बावजूद वह हमेशा बुरी तरह से मारता पीटता था. रोज-रोज के कलह से तंग आकर मैंने बच्चों के साथ नदी कूद गई."- पीड़ित महिला
यह भी पढ़ें:गंडक नदी में मिला नेपाली युवक का शव, मौके पर पहुंचे नेपाल एपीएफ के जवान