बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्शन में सारण के नए एसपी, ज्वाइन करते ही 61 बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - 32 liquor traders arrested in tokens

छपरा में नए एसपी संतोष कुमार ने ज्वाइन करते ही शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस की सघन छापेमारी अभियान में 655 लीटर शराब बरामद की गई. एक्शन में सारण के नए एसपी, ज्वाइन करते ही

सारण एसपी
सारण एसपी का एक्शन मोड

By

Published : Jan 16, 2021, 12:46 PM IST

सारण:छपरा में नए एसपी संतोष कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में हैं. ज्वाइन करते ही शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान में 655 लीटर शराब बरामद की. वहीं, शराब कारोबार से जुड़े 32 व्यक्तियों को और लूट, हत्या और डकैती मामलों में 29 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:आज जारी होगा इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 1 फरवरी से परीक्षा

पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देते हुए संतोष कुमार ने कहा कि मद्य निषेध अभियान के तहत जिले में चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को 655 लीटर शराब के साथ 32 कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने दो मोटर साइकिल को भी जब्त किया.

यह भी पढ़ें:एक सप्ताह में दूसरी बार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तेजस्वी यादव

वांछितों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उन्होंने बताया कि शराब के कारोबार से जुड़े दर्ज मामलों में फरार 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 19 व्यक्तियों को 655 लीटर शराब के साथ अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने धर दबोचा गया. इस दौरान शराब कारोबारियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. उन्होंने बताया कि हत्या, लूट ,डकैती ,चोरी ,दुष्कर्म ,राहजनी जैसे संगीन अपराधिक मामलों में लंबे से फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details