सारण:छपरा में नए एसपी संतोष कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में हैं. ज्वाइन करते ही शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान में 655 लीटर शराब बरामद की. वहीं, शराब कारोबार से जुड़े 32 व्यक्तियों को और लूट, हत्या और डकैती मामलों में 29 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:आज जारी होगा इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 1 फरवरी से परीक्षा
पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देते हुए संतोष कुमार ने कहा कि मद्य निषेध अभियान के तहत जिले में चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को 655 लीटर शराब के साथ 32 कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने दो मोटर साइकिल को भी जब्त किया.