बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: बिहार का लाल अमित कुमार गंगटोक में शहीद, नम आखों से दी अंतिम विदाई - MP Janardan Singh Sigriwal

बिहार के सराण का लाल अमित कुमार गंगटोक में शहीद (Saran Soldier Amit Kumar Martyred) हो गया है. शहीद के पार्थिक शरीर को उसके पैतृक गांव लाया गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी ने शहीद को नम आखों से विदाई दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गंगटोक में सारण का जवान शहीद
गंगटोक में सारण का जवान शहीद

By

Published : Mar 25, 2023, 12:26 PM IST

सारण:बिहार के सारणमें सेना के जवान का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. शाहिद की एक झलक देखने को सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार जुलूस के साथ पैतृक गांव में पहुंचे. शाहिद जवान की पहचान 45 वर्षीय अमित कुमार सिंह (Soldier Amit Kumar Martyred) के रूप में हुई है. वो सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे. सिलीगुड़ी मलेट्री छावनी में बहाल थे. शनिवार को ड्यूटी पर कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान उनकी अचानक से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही गावं में परिजनों के बीच चीखपुकार मच गई है.

पढ़ें-Nalanda News: सड़क हादसे में SSB जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शहीद का शव पहुंचा गांव:शनिवार की सुबह आर्मी प्रोटोकॉल के तहत शव को गांव लेकर आया गया. गांव में शव पहुंचने के साथ अमर शहीद के नारों से पूरा गांव गूंज उठा. सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार युवक शव के साथ रैली का स्वागत करते हुए शहीद के गांव पहुंचे. इस दौरान रास्ते मे अलग अलग जगहों पर शहीद के पार्थिव शरीर पर लोगों के द्वारा फूल की बारिश की गई. फौज की तैयारी कर रहे युवक और स्थानीय ग्रामीण हाथ में तिरंगा लेकर शव के साथ नारे लगाकर चलते रहे. इस दौरान युवको द्वारा की जा रही नारेबाजी से लोगों की आंखे आंसुओं से भर जा रही थी. शव को देखने के लिए शहीद के दरवाजे पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

लोगों ने दी नम आखों से विदाई: उपस्थित लोगों द्वारा पुष्प अर्पित किए जाने के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहिद अमित कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ सिलीगुड़ी सेना छावनी में तैनात थे. शनिवार को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों को सूचित कर शव को प्रोटोकॉल के तरत सारण जिला के भूमिहारा गावं लाया गया. भूमिहरा गांव निवासी अमित कुमार जो गंगटोक में पदस्थापित थे बुधवार को उनकी मौत हुई और आज वो पंचतत्व में विलीन हो गए.

"अमित कुमार सेना में बहाल थे, अचानक वो शहीद हो गए हैं. देश की सेवा करते हुए उन्हें शहादत प्राप्त हुई है. मैं उन्हे नमन करता हूं. देश की सेवा करते हुए जो उन्होंने वीर गति की प्राप्ति की है इसके लिए मैं और सभी लोग उनको सैल्यूट करते हैं. एक तरफ जहां दुख का पहार टूटा है वहीं दूसरी ओर गर्व भी महसूस हो रहा है."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details