बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: जब थाने में अचानक पहुंचे DIG.. वीरान पड़ा था पुलिस स्टेशन.. थानेदार भी नदारद.. देखें फिर क्या हुआ? - DIG Ravindra Kumar Inspected Police Station In Saran

सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार (Saran Range DIG Ravindra Kumar) इन दिनों एक्शन मोड में हैं. डीआईजी ने देर रात सारण के बनियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने के हर कमरे और हाजत का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार
सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार

By

Published : Apr 5, 2022, 8:11 AM IST

सारण:बिहार में बढ़ते अपराध की रोकथाम (Crime In Bihar) को लेकर बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है. डीजीपी से लेकर तमाम आला अधिकारी इन दिनों थानों का औचक निरीक्षण कर वहां हो रहे कामकाज का आकलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने सारण जिले के बनियापुर थाना का औचक निरीक्षण (DIG Ravindra Kumar Inspected Police Station In Saran) किया. उनके निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष थाने से नदारद दिखे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: जब आधी रात को अचानक DGP पहुंचे हाजीपुर नगर थाना.. देखिए फिर क्या हुआ?

डीआईजी रविंद्र कुमार ने किया औचक निरीक्षण: सारण रेंज के डीआईजी इन दिनों विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण कर वहां की विधि व्यवस्था और कामकाज का आकलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने देर रात बनियापुर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थानाध्यक्ष थाना से नदारद दिखे. निरीक्षण के दौरान डीआईजी रविंद्र कुमार ने पुलिस कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. और कामकाज में सुधार लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती कार्रवाई की जाएगी.

बीते दिनों डीजीपी ने हाजीपुर नगर थाना का किया था निरीक्षण: गौरतलब है कि बीते दिनों ही डीजीपी एसके सिंघल ने अचानक हाजीपुर पहुंचकर नगर थाना का निरीक्षण किया था. इसी कड़ी में अब सारण में भी डीआईजी के द्वारा थाने का औचक निरीक्षण किया गया है. इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है कि वरीय पदाधिकारी द्वारा कब कहां और किस समय औचक छापेमारी कर दी जाए और जो इसमें अनुपस्थित या दोषी पाए जाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो जाए.

पुलिसिया कामकाज में सुधार लाने का उद्देश्य: इसके पूर्व सारण डीआईजी मनु महाराज के द्वारा कई बार इस तरह का औचक निरीक्षण किया गया है और ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई है. वहीं सारण एसपी संतोष कुमार के द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में कई होमगार्ड के जवानों को जेल भी भेजा गया है. इस तरह पुलिस के द्वारा समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती रही है. जिससे पुलिसिया कामकाज में सुधार लाया जा सके.

ये भी पढ़ें-पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details