बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात किडनैपर चंदर सोनार मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार, सारण पुलिस सोहेल हिंगोरा मामले में लेगी रिमांड पर - सोहेल हिंगरा अपहरणकर्ता गिरफ्तार

नयागांव थाने में दर्ज बहुचर्चित अपहरण सोहेल हिंगोरा मामले में वांटेड कुख्यात अंतरराज्यीय अपहरणकर्ता गिरोह का सरगना चंदन सोनार को सारण पुलिस रिमांड पर लेगी. चंदन सोनार को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया. वह वहां पिछले दस सालों से होटल कारोबारी बनकर रह रहा था.

सारण
पटना

By

Published : Mar 13, 2021, 5:48 AM IST

सारण:जिले के नयागांव थाने में दर्ज बहुचर्चित अपहरण सोहेल हिंगोरा मामले में वांटेड कुख्यात अंतरराज्यीय अपहरणकर्ता गिरोह का सरगना चंदन सोनार को सारण पुलिस रिमांड पर लेगी. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दी. एसपी ने बताया कि सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड के अलावा अन्य मामलों में उसकी तलाश की जा रही थी. वैशाली पुलिस भी चंदन सोनार की तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में नयागांव थाने की पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:खुजली पाउडर फेंककर लूटपाट करने वाले कोढ़ा गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

देश के कई राज्यों में दर्ज हैं उसके नाम पर एफआईआर
देश के कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने वैशाली जिले के हाजीपुर शहर के निवासी कुख्यात अपहरणकर्ता मास्टर माइंड चंदन सोनार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया गया. चंदन सुनार का आतंक बिहार ,झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में फैला हुआ है. उसके खिलाफ 40 से अधिक देश के बहुचर्चित अपहरण के मामले दर्ज हैं. पिछले करीब 10 साल से वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली में होटल व्यवसायी चंद्र मोहन के रूप में रह रहा था. चंदन सोनार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार की है.

यह भी पढ़ें:शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा

सोहेल हिंगोरा अपहरण केस में मांगी थी 25 करोड़ की फिरौती
दमन के बड़े उद्योगपति हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहेल हिंगोरा का अपहरण चंदन सोनार के द्वारा किया गया था. जिसमें 25 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. आखिर में नौ करोड़ रुपए फिरौती लेकर सोहेल हिंगोरा को रिहा किया गया था. जिससे संबंधित प्राथमिकी सारण जिले के नयागांव थाने में दर्ज है. इसके अलावा झारखंड की राजधानी रांची के होटल कावेरी के मालिक लव भाटिया, प्रसिद्ध आभूषण व्यवसाई परेश मुखर्जी, जमीन कारोबारी मदन सिंह के बेटे के अपहरण में भी चंदन शामिल था.

रांची के ही अपराधियों के साथ मिलकर चंदन सोनार ने दमन के उद्योगपति हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहेल हिंगोरा कारण किया था. चंदन सोनार का नाम सुनकर देश के कई राज्यों के उद्योगपति तथा व्यवसायी कांप जाते हैं. अपहरण कर वह करोड़ों की फिरौती वसूल चुका है.

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने जब उसे सिंगरौली से गिरफ्तार की तो मध्य प्रदेश के सिंगरौली पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई. दरअसल वह होटल व्यवसाई चंद्र मोहन के रूप में 10 वर्षों से रह रहा था और सिंगरौली में उसके द्वारा किसी तरह का अपराध नहीं किया गया था. जिसके कारण होटल व्यवसायी के पीछे छिपा उसका असली चेहरे उजागर नहीं हो सके.

पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के व्यवसायी के अपहरण के मामले में बंगाल पुलिस उसे तलाश रही थी. इसी बीच पश्चिम बंगाल पुलिस को खबर मिली कि चंदन सोनार सिंगरौली जिले में छिपा हुआ है. बंगाल पुलिस ने सिंगरौली पुलिस के सहयोग से चंदन सोनार को गिरफ्तार की. फिलहाल वह बंगाल पुलिस के हिरासत में है. सारण पुलिस भी उसे तलाश रही थी. सारण जिले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चंदन सोनार को सोहेल हिंगोरा अपहरण मामले में उसे रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details