सारण (छपरा) : बिहार में सारण (Saran) जिले में अगर आप सुबह-सुबह टहलने निकले हैं और पुलिस वाला आपको गुड मॉर्निंग (Good Morning) बोलते हुए नजर आए तो चौंकियेगा या डरियेगा नहीं. जी हां हमेशा रौबदार और कड़क आवाज में बात करने वाली सारण पुलिस (Police ) एक नए अभियान के तहत सुबह मार्निंग वाक करने वालों से मित्रता पूर्वक व्यवहार करने और सभी को गुड मॉर्निंग बोलने के लिए एक विशेष अभियान पुलिस ने शुरु किया है.
इसे भी पढ़ें : बढ़ते क्राइम को देख पुलिस अलर्ट, पुलिस कर रही पैदल रात्रि गश्ती
अभियान के तहत सारण पुलिस गुरुवार को सुबह लोगों से गुड मॉर्निंग बोलती नजर आयी. इस दौरान पुलिस ने लोगों ने उनका हाल चाल लिया है. पूछा अगर आपको कोई दिक्कत हो तो हमें बतायें. पुलिस के इस व्यवहार को काफी खुश दिखें. दरअसल पंचायत चुनाव को देखते हुए सारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य आम नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति जो खौफ है उसको दूर करना है.