बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह सैर करने वालों से पुलिस बोल रही गुड मॉर्निंग, इसलिए बदला रवैया..

सारण जिले में अब सुबह- सुबह टहलनेवालों को असुरक्षा महसूस नहीं होगी. रात की तरह अब पुलिस सुबह भी सुरक्षा के लिए चौकस रहेगी. साथ ही पुलिस को लोगों को गुड मॉर्निंग कहेगी.

सुबह सैर करने वालों से पुलिस ने बोला गुड मॉर्निग
सुबह सैर करने वालों से पुलिस ने बोला गुड मॉर्निग

By

Published : Sep 2, 2021, 9:08 AM IST

सारण (छपरा) : बिहार में सारण (Saran) जिले में अगर आप सुबह-सुबह टहलने निकले हैं और पुलिस वाला आपको गुड मॉर्निंग (Good Morning) बोलते हुए नजर आए तो चौंकियेगा या डरियेगा नहीं. जी हां हमेशा रौबदार और कड़क आवाज में बात करने वाली सारण पुलिस (Police ) एक नए अभियान के तहत सुबह मार्निंग वाक करने वालों से मित्रता पूर्वक व्यवहार करने और सभी को गुड मॉर्निंग बोलने के लिए एक विशेष अभियान पुलिस ने शुरु किया है.

इसे भी पढ़ें : बढ़ते क्राइम को देख पुलिस अलर्ट, पुलिस कर रही पैदल रात्रि गश्ती

अभियान के तहत सारण पुलिस गुरुवार को सुबह लोगों से गुड मॉर्निंग बोलती नजर आयी. इस दौरान पुलिस ने लोगों ने उनका हाल चाल लिया है. पूछा अगर आपको कोई दिक्कत हो तो हमें बतायें. पुलिस के इस व्यवहार को काफी खुश दिखें. दरअसल पंचायत चुनाव को देखते हुए सारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य आम नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति जो खौफ है उसको दूर करना है.

देखें वीडियो

साथ ही इस अभियान से गुंडे, मवाली और अपराधियों पर नकेल कसना है क्योंकि अधिकतर अपराध की घटनाएं मिड नाइट के बाद अहले सुबह के समय में होती है. पुलिस की सोच है कि इस दौरान मॉर्निंग वॉक करने वाले महिला और पुरुष अपराधियों के निशाने पर होते हैं. अक्सर महिलाओं से जेवरात छीनने की घटना सुबह मॉर्निंग वॉक के समय ही होती है इसको लेकर सारण पुलिस विशेष चौकस है.

गुड मॉर्निंग अभियान को आज 1 सितंबर से शुरू किया गया है. जिले के सभी थाना प्रभारी और गश्ती दल के लोग सुबह के मॉर्निंग वॉक के समय आने वाले आने वाले लोगों का हाल-चाल ले रहे हैं.उन्हें गुड मॉर्निंग या सुप्रभात कहकर संबोधित कर रहे हैं. साथ ही मॉर्निंग वॉक के समय सचेत रहने की अपील भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : कोरोना से बचने के लिए पुलिस सीता-राम का ले रही है सहारा, आप भी देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details