बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: छापेमारी में 300 पेटी शराब जब्त, 3 गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सारण के घोरहट गांव में छापेमारी कर हरियाणा नंबर के ट्रक से अनलोड हो रही 300 पेटी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Saran
पुलिस ने छापेमारी कर की 300 पेटी शराब जब्त

By

Published : Feb 23, 2021, 10:23 PM IST

सारण:जिले में मंगलवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सारण के घोरहट गांव में छापेमारी कर हरियाणा नंबर के ट्रक से अनलोड हो रही 300 पेटी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान शराब की खेप अनलोड करा रहे गांव के शराब कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. मांझी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है.

पढ़े:यह भी पढ़ें: लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव

पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इस संबंध में मांझी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी होली में ज्यादा कमाई के उद्देश्य से शराब की बड़ी खेप घोरहट के एक गोदाम में अनलोड करा रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर घोरहट गांव में छापेमारी कर हरियाणा नंबर के ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त कर चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घोरहट गांव निवासी बिट्टू चौधरी उर्फ ढेला चौधरी के द्वारा शराब अनलोड कराई जा रही थी. हालांकि इस दौरान वह भागने में सफल रहा है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ढेला चौधरी टेंट के व्यवसाय की आड़ में शराब का कारोबार करता रहा है.

शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
दरअसल, पुलिस बहुत पहले से ही उसके शराब कारोबार का भंडाफोड़ करने के उद्देश्य से जाल बिछाए हुए थी. घटना की सूचना मिलते ही सारण के एसपी संतोष कुमार ने रात में ही मांझी थाना पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली और मांझी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उक्त कारवाई के बाद एक ओर जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहीं शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details