छपराः शनिवार को बिहार के सारण (Saran) में छपरा पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूटकांड के 36 घंटे के अंदर पुलिस ने लूट की गुत्थी सुलझा दी है. इस घटना में अन्य शामिल अपराधियों को ढूंढने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना में पकड़ा गया अपराधी तरैया थानाक्षेत्र तरैया गांव निवासी राकेश कुमार शर्मा, डुमरी के रोहित कुमार साह, रॉकी कुमार एवं पानापुर थानाक्षेत्र रदासपुर मोरिया गांव के रणधीर कुमार बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में नयागांव के SI गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपी भेजे गये जेल
बता दें कि बिहार में छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी ग्राम के सीएसपी संचालक ने तरैया स्टेट बैंक एवं पेट्रोल पंप से रुपए निकासी कर घर ले जा रहा था. इसी क्रम में करीब 6 बजे फकुली गांव से आगे बांसबाड़ी के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों द्वारा घेरकर देसी पिस्तौल का भय दिखाकर 4 लाख 58 हजार 900 रुपये से भरा बैग छीन लिया गया.