सारणः बिहार के सारण पुलिस (Saran Police) द्वारा तीन दिनों में मढ़ौरा थाना अंतर्गत 40 लाख कैश लूटकांडका उद्भेदन कर दिया गया है. इस घटना में लूटी गई राशि में से 18,28,500 रुपए बरामद किए गए हैं. वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार एवं मोटरसाइकिल की भी बरामदगी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- सारण में 40 लाख लूट मामले में CCTV फुटेज आया सामने, छापेमारी जारी
'मढ़ौरा निवासी सुरेंद्र पाठक के पुत्र मुकुंद पाठक करीब 3 बजे एक्सिस बैंक के मढ़ौरा शाखा से 40 लाख 25 सौ रुपए लेकर अपने बैग में रखकर मोटरसाइकिल से अपने घर पर जा रहे थे. इसी क्रम में मढ़ौरा छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित इसरौली पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर दक्षिण में रोड पर दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधी आए. हथियार का भय दिखाकर मुकुंद पाठक के बैग से 40 लाख 25 सौ रुपए छीनकर मढ़ौरा की ओर भाग गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई. अपराधियों के पास से 18,28,500 की बरामदगी की गई. इसके साथ-साथ एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस एवं एक बाइक बरामद की गई है.'-संतोष कुमार, एसपी, सारण