बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लूट की 11 बाइक के साथ 11 अपराधियों को दबोचा

सारण पुलिस ने लूटपाट के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र से 11 अपराधियों को लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधियों के पास से मोबाइल फोन के अलावा कट्टा भी बरामद किया गया है.

chhapra
chhapra

By

Published : Jun 5, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 11:08 PM IST

छपराःसारण पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लगभग एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की 11 बाइक के अलावा दो कट्टा, दो गोली और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. सारण एसपी हर किशोर राय ने छपरा के गरखा थाना परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूरी घटना की जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों सारण जिला में मोटरसाइकिल की चोरी और लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. इन आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुटी थी. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की. एसपी हर किशोर राय के मुताबिक छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के भैंस मारा चंवर से अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों की जानकारी मिला. संजय सिंह, रंजीत कुमार सिंह खैरा थाना जबकि राजन कुमार, प्रकाश कुमार, भूषण, पुष्पक कुमार, रजनीश कुमार, आशीष कुमार को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पेश है रिपोर्ट

बाइक से साथ हथियार भी बरामद
जितेंद्र कुमार राय, गुड्डू को गरखा थाना की पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया. वहीं, मोहित कुमार चोरी जलालपुर थाने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इन अपराधियों के पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके अलावा दो कट्टा, तीन गोली और तीन मोबाइल फोन की भी बरामदगी हुई है. गिरफ्तार अपराधी संजय सिंह का गरखा थाना क्षेत्र में आपराधिक इतिहास रहा है. अपराधी पर धारा 392 के अंतर्गत दो मुकदमा दायर है.

अराधियों से बरामद बाइक
Last Updated : Jun 6, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details