बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पुलिस ने 24 घंटे में 56 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Arresting criminals by campaigning

सारण पुलिस ने वर्षों से फरार वारंटी और अपराधियों की अभियान चलाकर धड़ाधड़ गिरफ्तारी की. सारण पुलिस ने पिछले 24 घंटे में करीब 56 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने 516.5 लीटर शराब जब्त की है.

सारण
सारण

By

Published : Feb 28, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:28 PM IST

सारण:जिले के छपरा में पुलिस ने अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. नतीजतन वर्षों से फरार वारंटी और अपराधियों को सारण पुलिस धड़ाधड़ गिरफ्तार कर रही है. वहीं, सारण एसपी के कड़े रुख के कारण या तो अपराधियों ने सारण जिले में अपराध करना छोड़ दिया है, या फिर वो अंडर ग्राउंड हो गए हैं. सारण पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अभियान चलाकर करीब 56 लोगों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-सारण: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने 516.5 लीटर शराब जब्त की है और मद्य निषेध केस में 22 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 13 अन्य लोगों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो मोटरसाइकिल, एक टेंपो, एक टाटा सफारी और 13,500 रु. नगद भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

अपराधियों पर कसा शिकंजा
वहीं, एसपी संतोष कुमार के अनुसार उनके निर्देश में वारंटी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध विस्फोटक पदार्थ, शराब और मादक पदार्थ की बरामदगी और मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे के लिए सभी थाना अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रभावकारी कार्रवाई की जा रही है. बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है.

ये भी पढ़ें-छपरा: बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मांझी थाना अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 225 लीटर देसी शराब और एक टेंपो जब्त किया गया है. वहीं, मरहौरा थाना अंतर्गत अपहरण कांड में वांछित तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त मुफस्सिल थाना अंतर्गत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 200 लीटर देसी शराब जब्त की गई है. एसपी ने कहा कि शराब की बरामदगी और मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन के लिये उनके द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details