बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभियान चलाकर सारण पुलिस ने 32 अपराधियों को किया गिरफ्तार - 32 criminals arrested in Chapra

पंचायत चुनाव को देखते हुए सारण में पुलिस लगातार वाहन चेकिंग और छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बीते 24 घंटे में 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण पुलिस की कार्रवाई
सारण पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Sep 17, 2021, 11:04 PM IST

छपरा:बिहार (Bihar) के सारण जिले में पुलिस (Saran Police) की ओर से विशेष समकालीन अभियान चलाकर पिछले 24 घंटों में 32 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. सारण पुलिस की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर विशेष अभियान (Special Operation ) चलाया गया. पकड़े गये अभियुक्तों में हत्या और हत्या के प्रयास के कांडों में तीन और मद्यनिषेध के कांडों में कुल 11 अभियुक्त शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतास में यात्री बस से 500 जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस अधीक्षक की ओर से दिये गये निर्देश के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर पुलिस ने असामाजिक तत्वों और अपराधियों की गिरफ्तारी और शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने की दिशा में कार्रवाई की गयी है. छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने इसुआपुर थाना क्षेत्र के लौवा गांव के पास से पानी में छिपाकर रखे गये कुल 34 सौ लीटर शराब बरामद भी किया है.

पुलिस ने इस अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया. करीब चार हजार लीटर अवैध शराब के साथ पचास ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया. इसके अलावा पुलिस ने चार मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:विश्वकर्मा पूजा पर सरेआम की अवैध हथियारों की पूजा, फोटो वायरल होते ही मच गया हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details