सारण:दर्जनभर गंभीर मामलों में शामिल छपरा के गैंगस्टर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस गिरोह से जुड़े हुए अन्य तीन अपराधियों को सारण से ही गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी संतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार - सारण एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दर्जनभर गंभीर मामलों में शामिल छपरा के गैंगस्टर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस गिरोह से जुड़े हुए अन्य तीन अपराधियों को सारण से ही गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने किया अपराधियों को गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि बनियापुर थाना अंतर्गत पूर्णता गांव निवासी कुख्यात टिंकू सिंह जो मुर्शिदाबाद में रहते हुए कई गिरोह चलाता था वह गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इसके गिरोह के तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें इरशाद आलम, अमरजीत शाह और रुपेश यादव शामिल है.
अपराधी ने कबूला अपना जुर्म
एसपी ने बताया कि टिंकू सिंह सारण जिले में कई बैंक डकैतियों और बाइक चोरी के कई मामलों में वांछित था. वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से रहकर ही अपने गिरोह का संचालन करता था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. टिंकू सिंह फिर से किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था, लेकिन शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि टिंकू सिंह ने अपने कई अपराधों को कबूल लिया है.
2 बाइक बरामद
एसपी ने बताया कि सारण से टिंकू सिंह के अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान इनसे 2 चोरी की मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस जिले में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी चौकसी कर रही है. योजनाबद्ध तरीके से सघन छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास भी कर रही है.