छपरा:सारण पुलिसको बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटों में 115 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 83 अपराधियों की गिरफ्तारी शराबबंदी के मामलेमें हुई है तो वहीं हत्या तथा हत्या के प्रयास के मामलों में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पिछले 48 घंटों में अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस को ये कामयाबी मिली है.
इसे भी पढ़े:हथियार बंद बदमाशों ने व्यवसाई से लूटे 1.5 लाख, एक बदमाश गिरफ्तार
विशेष अभियान के तहत 115 अपराधियों को पकड़ा
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में शराब की बिक्री /सेवन /भंडारण आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देसी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु करवाई लगातार हो रही है. पुलिस ने इसी दौरान विशेष अभियान चलाकर अब तक 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने इन अभियानों के दौरान एक पिस्टल, पांच कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है. वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने ₹21500 जुर्माना के रूप में भी वसूला है.
कहां से किसे किसे गिरफतार किया गया
इसमें सारण जिले के भगवान बाजार थाना से 50 लीटर देसी शराब के संग 2, जबकि नगरा ओपी अंतर्गत 40 लीटर स्प्रिट के संग एक, नगर थाना के अंतर्गत 53 लीटर देसी शराब के संग 5 और एक अभियुक्त को 41 लीटर देसी शराब के संग सहाजित पुर थाना से पकड़ा गया है. वहीं पुलिस ने एकमा थाना अंतर्गत एकमा बाजार में एक व्यवसायी से लूट के क्रम में गोली मारे जाने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 1 को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.