सारण:बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है, जिसको पूरी तरह से लागू कराने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला सारण जिले की है जहां पुलिस ने एक बार फिर से विशेष छापेमारी (Saran Police Action Regarding Liquor Ban) अभियान चलाकर अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद जगा प्रशासन, छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर खोजा गया शराब
बता दें कि, सारण पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, पुलिस ने पिछले 72 घंटे में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. शराब का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों और अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की गई है. सारण पुलिस के अनुसार कुल 125 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें मद्य निषेध कांडों में 71 व्यक्तियों की गिरफ्तारी किया गया है. वहीं, हत्या एवं हत्या के प्रयास के कांडों में 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस कार्रवाई में 2724 लीटर शराब जब्त किया गया है और 33 शराब भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है.