सारणःबिहार के सारण मेंपिछले दिनों तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो वायरल (Saran Viral Video) हुआ था, जिसमें एक युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए बार बालाओं के साथ डांस करता नजर आ रहा था. इस वायरल वीडियो के बारे में जब तहकीकात की गई तो पता चला कि यह वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेजपुरवा मुसहरी गांव का है. वीडियो की पुष्टि होने के बाद सारण एसपी संतोष कुमार ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ेंःयह लड़का सिर पर बोझ लिये हैंडल छोड़कर चलाता है साइकिल, वीडियो वायरल
बताया जाता है कि बीते दिनों तेजपुरवा मुसहरी गांव में एक आयोजन हुआ था. उसी समय हथियार लहराते हुए यह वीडियो बनाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराई. सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया है कि ऐसा वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस वीडियो के खिलाफ जांच दी गई है और संबंधित थाना को इस विषय में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है कि संबंधित व्यक्ति के बारे पहचान की जाए और उस पर उचित कार्रवाई की जाए.