बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: दोहरे पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज, SP बोले- जांच जारी - District Council President Meena Arun

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी. आरोपियों के गिरफ्तारी के पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

सारण

By

Published : Aug 26, 2019, 6:28 PM IST

सारण: मढ़ौरा में दोहरे पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी. इस हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व से ही जेल में बंद है. अन्य आरोपियो में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बाकियों के लिए पुलिस कुर्की जब्ती की तैयारी कर रही है.

एसपी हरकिशोर राय का बयान

'पूछताछ के बाद होगा साफ'
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड के वजह के बारे में बताया कि पूर्व में सुबोध सिंह के साथ रहने वाले कुछ अपराधियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के आक्रोश में यह हत्याकांड रची गई थी. लेकिन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की मौत
बता दें कि जिले के मढ़ौरा के एलआईसी भवन के पास एसआईटी पर स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसमें सिपाही फारुख अहमद और दारोगा मिथिलेश साह की मौत हो गई थी. जबकि एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details