सारण: मढ़ौरा में दोहरे पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी. इस हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व से ही जेल में बंद है. अन्य आरोपियो में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बाकियों के लिए पुलिस कुर्की जब्ती की तैयारी कर रही है.