सारणः जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी नीरज कुमार एशिया महादेश के लगभग 8 देशों के युवाओं को प्रशिक्षित कर विश्व स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए यूरोप जाने की तैयारी में हैं. सामुदायिक विकास के कार्यक्रमों को लेकर वह जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और स्विट्जरलैंड जाने के लिए चयन हुआ है. यहां नीरज कुमार शासकीय प्रणाली के साथ जुड़ कर गुड गवर्नेंस पूरे विश्व में युवाओं के भविष्य को लेकर नए अवसर तलाशने का काम करेंगे.
राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट से की है पढ़ाई
बता दें कि नीरज अभी तमिलनाडु के राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट जैसी विश्व विख्यात संस्थान से जुड़ कर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं का सामुदायिक विकास कैसे हो ? इसके लिए एशिया के सभी देशों का भ्रमण करने के बाद, वह पूरे विश्व में युवाओं के सामुदायिक विकास को लेकर नए अवसर तलाशने का काम करने वाले हैं.