सारण: बिहार के सारण जिले को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network System) की परफार्मेंस रिपोर्ट (Performance Report) जारी की ही. इस रिपोर्ट में जुलाई माह में सारण पुलिसप्रदेश में सीसीटीएनएस में पहले पायदान पर रही. पूर्व में सीसीटीएनएस परफॉर्मेंस के मामले में 28 और 29वें स्थान पर रहने सारण को पहला स्थान मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें - Patna News: दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने से लोगों में आक्रोश, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
बता दें कि जून में सारण बिहार में पांचवें स्थान पर था. सीसीटीएनएस के नोडल पदाधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. कमल किशोर सिंह ने पहला स्थान मिलने पर सारण एसपी संतोष कुमार को बधाई दी है. सीसीटीएनएस के माध्यम से थानों के अलावा जिला पुलिस के कामकाज का मूल्यांकन किया जा रहा है. यह काम 6 बिंदुओं पर होता है. इसमें सीधे तौर पर जिले के एसपी को इससे जोड़ा गया है. सीसीटीएनएस नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक थाने में एक प्राथमिकी और स्टेशन डायरी ऑनलाइन एंट्री करनी होती है जोकि सभी के लिए अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें -25 साल के बकाए वेतन में से सिल्क मिलकर्मियों को मिला 6 माह का वेतन, शाहनवाज हुसैन बोले- पाई-पाई चुकाएगी सरकार
इसके साथ ही केस डायरी, आरोप पत्र समेत अन्य चीजों की एंट्री भी डिजिटल फॉर्म में सीसीटीएनएस पोर्टल पर करना होता है. यदि कोई थाना ऑनलाइन नहीं है तो इसके बारे में भी जानकारी ली जाती है. प्रथम स्थान पर आने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार पानापुर थाने की महिला सिपाही संगीता कुमारी, दिघवारा की सिपाही अंजली कुमारी, बनियापुर थाने के सिपाही विकास कुमार, भगवान बाजार थाने के प्रेमचंद कुमार और मकेर थाने के राम सकल सुमन को पुरस्कृत करेंगे.