छपरा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिले में अब रैपिड एंटीजन किट में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. सरकार द्वारा सारण जिले में 500 रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध कराई गई है.
अपर सचिव ने दी जानकारी
इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव विवेकानंद ठाकुर ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दी है. जिले में करोना संक्रमण से मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, लेकिन इन मरीजों के होने वाले संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग सफल होने का दावा कर रहा है. इसमें रैपिड एंटीजन किट को कारगर माना जा रहा है. यह एक ऐसा किट है, जो 30 मिनट में टेस्ट का परिणाम दे रहा है.
रैपिड एंटीजन किट 30 मिनट में आ जाती है रिपोर्ट
यहीं कारण है कि जहां भी कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं उस क्षेत्र में इस किट का इस्तेमाल करके वायरस के संक्रमण को विस्तार होने से रोका जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद मान रहे हैं कि यह सबसे कारगर तरीका साबित हो रहा है. मरीज मिलने का मुख्य कारण टेस्ट अधिक करना है. यहीं टेस्ट की रिपोर्ट भी जल्द से जल्द आ जा रही है. सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर झा ने बताया कि जिले को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 500 कीट मिली है. रैपिड एंटीजन टेस्ट किट हमारे लिए कारगर साबित हो रही है. यह किट संक्रमण रोकने में काफी सहायक सिद्ध हुई है. रैपिड एंटीजन करोना जांच की नई तकनीक है.
कैसे काम करता है रैपिड एंटीजन किट
इसमें संदिग्ध व्यक्ति की नाक में स्ट्रिप डालकर स्वैब का सैंपल लिये जाता है किट में सलूशन की तीन ड्रॉप डालकर फ्लूड के साथ मिलाया जाता है. इसमें केवल 30 मिनट में रिजल्ट आ जाता है. अगर रिपोर्ट में एक लाइन आती है तो रिपोर्ट नेगेटिव होती है अगर लाइन दो हो जाए तो यह करोना पॉजिटिव माना जाता है. यह किट सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध हो रहा है.