छपरा: बिहार सरकार शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) को सफल बनाने को लेकर हर हथकंडे अपना रही है. दियारा और जंगली इलाकों में अवैध रुप से शराब बनाने वाली देसी भट्ठियों की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस को इस प्रयोग से सफलता भी हासिल हो रही है. सारण उत्पाद विभाग के द्वारा ड्रोन की (Saran Excise Department Action On liquor Mafia) मदद से अवैध शराब भट्ठियों का पता लगाकर छापेमारी की गई.
इसे भी पढ़ें- नवादा में अवैध शराब भट्टी को किया गया नष्ट, मौके से कारोबारी फरार
पुलिस ने ड्रोन की मदद से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को रिविलगंज दियारा इलाके में कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इसके साथ ही 500 लीटर से ज्यादा चुलाई शराब भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग का अनुमान है कि दियारा में कार्रवाई के दौरान करीब 20 हजार लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है.