बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran DM से जब कस्तूरबा की छात्रा ने पूछा 'सर मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं'... डीएम ने ऐसे समझाया - सारण डीएम सिविल सेवा तैयारी कैसे करें

सारण के जिलाधिकारी ने गड़खा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्राओं से बातचीत की. इन सबके बीच एक छात्रा ने जिलाधिकारी से पूछा- 'सर मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं इसके लिए क्या करना पड़ेगा'. पढ़ें, विस्तार से.

गड़खा का कस्तूरबा गांधी विद्यालय
गड़खा का कस्तूरबा गांधी विद्यालय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 9:54 PM IST

सारण डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय निरीक्षण किया.

छपरा (सारण):सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज बुधवार को जिले के गड़खा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इन सबके बीच एक छात्रा ने जिलाधिकारी से पूछा- 'सर मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं इसके लिए क्या करना पड़ेगा'. जिलाधिकारी ने उसे समझाया कि अभी से सिविल सेवा में सफल होने का लक्ष्य निर्धारित करो और अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ो. तभी तुम्हें सफलता मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः Saran News: 'खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं, लेकिन 70 साल में एक भी स्टेडियम नहीं बना'.. राजीव प्रताप रूडी

जिलाधिकारी का स्वागत करती छात्राएं.

ऐसे पा सकते हैं अपने लक्ष्य कोः जिलाधिकारी ने छात्रा को समझाया कि किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए शुरू से लगना पड़ता है. उसने छात्रा को सिविल सर्विसेज के सब्जेक्टस के बारे में थोड़ी जानकारी भी दी. छात्रा को बताया कि सबसे ज्यादा जरूरी है देश दुनिया की जानकारी. इसके लिए अखबार पढ़ना बहुत जरूरी. उन्होंने छात्रा से कहा कि तुम अभी से अखबार पढ़ना शुरू करो.

विद्यालय परिसर में पौधरोपण कियाः जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए तैयार की गयी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय की कई एकड़ जमीन जो अतिक्रमण करके रखी गई है उसे मुक्त कर उस पर तालाब बनाया जाएगा. इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं ने जिलाधिकारी को कई करतब भी दिखाए. उन्होंने एक पार्क का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया.

करतब दिखाती कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं.

ढाई घंटे तक छात्राओं से की बातचीत: जिलाधिकारी ने विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की साफ सफाई संतोषजनक पाया. दीवारों पर रंगरोगन काफी आकर्षक ढंग से किया गया था. निरीक्षण के क्रम में जिला अधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं के साथ लगभग ढाई घंटे तक बातचीत की. उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बहुत ही सरल भाषा में उत्तर दिया. छात्राओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details