बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: कोरोना को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई अहम निर्देश - Bihar samachar

कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी नियम तोड़ने वाले से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया.

DM
DM

By

Published : Sep 17, 2020, 7:51 PM IST

छपरा: डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.

बैठक के दौरान डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि कोरोना का खात्मा जिले से पूरी तरह से तभी संभव है जब जिला वासी सरकारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करेंगे. उन्होंने सामाजिक दूरी नियम और मास्क का नहीं पहनने वाले पर सख्ती से निपटने का आदेश भी दिया.

'लापरवाही से फैल सकता है संक्रमण'

डीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अधिकतर व्यवसायिक प्रतिष्ठान के दुकानदार और आम लोगों में मास्क और सामाजिक दूरी नियम में के अनुपालन में लापरवाही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही से फिर से जिला भर में संक्रमण फैल गया है.

'चलाते रहें मास्क चेकिंग अभियान'

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने इलाके में लगातार मास्क चेकिंग और सामाजिक दूरी नियम का चेकिंग अभियान चलाते रहें. उन्होने कहा कि सरकारी नियम तोड़ने वालों से जुर्मना वसूल कर सख्ती से निपटा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details