बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: कोरोना गाइडलाइन पालन कराने सड़क पर ऊतरे DM और SP, तीन दुकानें सील

जारी नई गाइडलाइन का पालन कराने के लिए गुरुवार को सारण डीएम और एसपी सड़क पर ऊतरे. शाम चार बजे के बाद उन्होंने छपरा के बाजारों का जायजा लिया. वहीं, अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

सारण
सारण

By

Published : Apr 29, 2021, 10:57 PM IST

सारण:छपरा में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने वर्चुअल माध्यम से सभी पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान डीएम ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी दुकानें शाम 4 बजे तक बंद की जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को जिले में लॉकडाउनलगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू

तीन दुकानें सील
वहीं, गुरुवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद कोरोना की नई गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे. छपरा के थाना चौक से साहेबगंज कटहरी बाग तक पैदल मार्च करते हुए शाम के चार बजे के बाद बाजार का जायजा लिया.

वहीं, अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वे सख्ती से एक्शन लें. इसी दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तीन दुकानों को सदर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार ने सील किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details