बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने के बाद बोले DM- सभी जगह से हटाए जाएंगे पोस्टर-बैनर

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर के साथ ही सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं की दी गई जानकारी को भी हटाने का दिशा निर्देश दिया गया हैं.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

By

Published : Mar 10, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 9:16 PM IST

छपरा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 वीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गया है. इसके साथ ही सारण जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है.

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर के साथ ही सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं की दी गई जानकारी को भी हटाने का दिशा निर्देश दिया गया हैं. ये जानकारी सारण के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने संयुक्त रूप से सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

टीम का गठन किया गया

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 4 हजार से ज्यादा लोगों पर 107 का नोटिसजारी हो चुका है और 3 सीसीए और जेल में बंद कुख्यात कैदियों को छपरा जेल से दूसरे जेल भेजने के लिए जिलाधिकारी और सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं. इसके लिए एक टीम का गठन किया जा चुका है और टीम के द्वारा देर रात तक जिले के सभी स्थानों पर लगे बैनर और पोस्टर को हटा लिया जाएगा.

सारण जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

गैर सरकारी कार्यालयों पर बैनर या पोस्टर नहीं रहेगा

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था की गई हैं. मालूम हो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद किसी तरह के कोई कार्यक्रम करने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी और जिले के किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों पर बैनर या पोस्टर नहीं रहेगा.इस अवसर पर डीएम, एसपी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Mar 10, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details