छपरा:सारण रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार (Saran Range DIG Ravindra Kumar) ने मशरक थाने का वार्षिक निरीक्षण (DIG Inspected Mashrak Police Station) किया. इस दौरान डीआईजी थाना क्षेत्र में अपराध की स्थिति की समीक्षा करते हुए कांडों को समय से हल करने का निर्देश दिया. डीआईजी ने विशेष रूप से जिले में शराबबंदी की स्थिति और शराब तस्करों पर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. उन्होंने शराब तस्करी रोकने के लिए थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया.
पढ़ें-मनु महाराज से चार्ज लेकर सारण प्रक्षेत्र के DIG बनने वाले IPS रविंद्र कुमार कौन हैं?
वरीय पदाधिकारियों को लंबित कांडों की रिपोर्ट समय से भेजेंः निरीक्षण के दौरान डीआईजी रविन्द्र कुमार थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों परिचय जाना. इसके साथ उन्होंने थाने का रिकॉर्ड रूम, मालखाना, हाजत, वेटिंग रूम का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने थाने के सभी अभिलेखों की बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने फाइलों को अपडेट करने और लंबित कांडों की रिपोर्ट समय से वरीय पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया.