सारणः जिले की बेटी कविता प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर रही है. पीएन कॉलेज परसा की स्नातक द्वितीय खंड अंग्रेजी की छात्रा सोनी कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2020 पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है.
कविता प्रतियोगिता में जिले की बेटी रही अव्वल
विजेता सोनी ने बताया कि अपने माता-पिता की वह शुक्रगुजार है. सोनी के माता-पिता ने हमेशा उसकी हौसला अफजाई की है. इससे सोनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल संगीत सब में भाग लेती थी. सोनी को बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और सामाजिक काम में बहुत लगाव था. सोनी राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर 2018 से जुड़ी है और जुड़ने के साथ सोनी कोरोना काल में मास्क बना कर निचले टपके के लोगों की मदद भी की. सोनी राज्य स्तर पर तरंग प्रतियोगिता में वेस्टर्न सांग में भी भाग ले चुकी है.