बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण की बेटी बनी उड़ीसा मिस रनर अप, तनिया के ननिहाल पहुंचने पर हुआ जमकर स्वागत - etv bharat news

सारण की बेटी तानिया (Saran Daughter Tania) मिस उड़ीसा टॉपर बनी है. उनके ननिहाल पहुंचने पर उनका जमकर स्वागत किया गया. तानिया जुलाई में मिस उड़ीसा प्रतियोगिता में मिस रनर अप चयनित हुई थी. उनकी पढ़ाई-लिखाई उड़ीसा में ही हुई है. बचपन से तानिया को कुछ कर गुजरने का सपना था.

सारण की बेटी बनी मिस उड़ीसा रनर अप
सारण की बेटी बनी मिस उड़ीसा रनर अप

By

Published : Nov 1, 2022, 10:53 PM IST

सारण:बिहार के सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के सीमावर्ती गांव दामोदरपुर की तानिया जुलाई में मिस उड़ीसा प्रतियोगिता(Miss Orissa Contest) में मिस रनर अप चयनित हुई हैं. वो अपने ननिहाल पहुंची. जहां पर उनका जमकर स्वागत किया गया. गांव मे जश्न मनाया गया. ग्रामीणों ने अपनी होनहार नतिनी को मिठाई खिलाई और उसे बधाई दी. पिता हरेन्द्र सिंह तथा माता अनीता सिंह की पुत्री तानिया नगरा प्रखंड के दामोदर गांव की मूल निवासी हैं.

ये भी पढ़ें-मिस साउथ इंडिया का खिताब जीतने वाली करिश्मा कृष्णा हैं एयू की छात्रा

छपरा की बेटी बनी उड़ीसा मिस रनर अप : उनकी पढ़ाई-लिखाई उड़ीसा में ही हुई है. बचपन से तानिया को कुछ कर गुजरने का सपना था. वो मध्यम वर्गीय परिवार से थी. इसलिए उनको जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. काफी संघर्षों के बाद तानिया 2022 में आखिरकार अपने सपने को हासिल कर ली. खुशी तो तब हुई जब तानिया पहली बार मिस उड़ीसा रनर अप 2022 बनी.

तनिया के घर में खुशी का माहौल :उड़ीसा मिस रनर अप तानिया को डायमंड बैच, मेडल, और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. तानिया ने बिहार के छपरा का नाम रोशन किया है. उनको मिस इंडिया ग्लोब के लिए भी चयनित किया गया है. तानिया को पवन कुमार सिंह, विनोद कुमार, ब्रजेश सिंह, उत्तम कुमार सहित ग्रामवासियों ने बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details