बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण की बेटी जूली बनी छात्राओं की आइकॉन, 'परीक्षा पे चर्चा' में PM मोदी से पूछा था सवाल - Julie Sagar, student of Jawahar Navodaya Vidyalaya

परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को देश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के सही मायने को समझाने का प्रयास किया.

सारण
सारण

By

Published : Jan 21, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 8:09 PM IST

सारण:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के भावी पीढ़ियों के लिए रोज नए योजनाओं को तैयार कर रहे हैं. जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सकें. इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर परीक्षा पे चर्चा 2020 मुहिम चलाया. जिसमें जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा जूली सागर के सवाल का पीएम मोदी ने जबाव दिया.

जूली सागर, छात्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय, सारण

पीएम ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को देश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के सही मायने समझने का प्रयास किया. इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश के कई शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राओं का चयन हुआ. इन छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दिया.

पेश है रिपोर्ट

पीएम के सुझाव का करुंगी पालन- जूली
पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से सुर्खियों में आयी सारण की बेटी जूली सागर ने अपने सवाल से पीएम नरेन्द्र मोदी को भी कुछ पल के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, प्रधानमंत्री ने भी जवाब देने से पहले बिहार की इस प्रतिभावान छात्रा का लोहा मानते हुए उस पल को बेहद मुश्किल बताते हुए जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गए जवाब को छात्रा जूली सागर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि ये उसके लिए काफी खुशी वाला पल था. उसके सवालों का पीएम ने जो जवाब दिया वो उसका जरूर पालन करेगी.

ये भी पढ़ें-बिहार की जूली ने 'मोदी सर' से पूछा सवाल, जवाब देने से पहले बोले- बेहद मुश्किल है ये काम

स्कूल प्राचार्य ने जताई खुशी
इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश प्रसाद ठाकुर ने भी छात्रा जूली सागर की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय की अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कही.

Last Updated : Jan 21, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details