बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद चुनाव: सारण से कांग्रेस MLC उम्मीदवार बोले- 'कांग्रेस की दिशा व दशा तय करेगा ये चुनाव' - etv bihar

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सरगरमी तेज है. सारण में कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत कुमार सिंह को जिताने के लिए सारण जिला कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. सुशांत कुमार सिंह ने कहा कि मेरा पहला उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को उनका उचित हक दिलाने का है.

सारण में एमएलसी चुनाव
सारण में एमएलसी चुनाव

By

Published : Feb 22, 2022, 10:32 PM IST

सारण:बिहार के सारण में कांग्रेस के नेताओं की स्थिति डूबते हुए जहाज की तरह हो गई है, जिस पर से लोग उतरकर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार केंद्रीय हाईकमान ने सारण में एमएलसी चुनाव (MLC election in Saran) के लिए किसी भी दल से गठबंधन नहीं कर सारण से स्वतंत्र रूप से कांग्रेस का उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद सारण कांग्रेस के लोगों में एक बार फिर पुराना उत्साह जाग गया है. इसी क्रम में सारण जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर जिला कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस-आरजेडी के अलग चुनाव लड़ने पर नुकसान को लेकर अशफाक करीम बोले- 'अभी इंतजार कीजिए..'

सारण से कांग्रेस एमएलसी उम्मीदवार सुशांत कुमार सिंह (Congress MLC candidate Sushant Kumar Singh) ने सभी कांग्रेस जनों से अपील करते हुए कहा है कि इस बार जब कांग्रेस ने हम सब पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मुझे चुनाव में उतारा गया है तो आप सब लोग पूरी निष्ठा के साथ अपने-अपने क्षेत्र में जुड़ जाएं और मुझे चुनाव जीतने के लिए भरपूर सहयोग करें, क्योंकि यह चुनाव ही आने वाले दिनों में कांग्रेस की दिशा व दशा तय करेगा कि आने वाले दिनों में जब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होंगे. तब कांग्रेस पार्टी दसों विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी या फिर किसी के साथ गठबंधन करेगी.

कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पहला उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को उनका उचित हक दिलाने का है. इसके साथ ही क्षेत्र का विकास भी पहली प्राथमिकता में शामिल है. बैठक में सारण जिले के सभी प्रखंड प्रमुख व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे. वहीं, वरीय कांग्रेसी नेता सह जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर सुशांत को जिताने के लिए पूरा सहयोग करेंगे. इसके लिए जमीनी स्तर से प्रत्येक प्रखंड में समिति बनाई जाएगी और पूरे जिले को दो हिस्सों में बांट के वहां जमीनी स्तर पर सभी जन प्रतिनिधियों से कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details