बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आशुतोष ने इस्टजोन शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, अभिनव बिन्द्रा को बताया अपना आदर्श - नंदलाल सिंह महाविद्यालय

रसुलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी सुबोध कुमार ओझा के पुत्र आशुतोष रंजन ओझा ने पूरे बिहार का नाम ऊंचा कर दिया है. आशुतोष रंजन ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित चौथे इस्टजोन शूटिंग चैम्पियनशिप 2019 में पहला स्थान पाया है.

इस्टजोन शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड हुआ सम्मान में

By

Published : Sep 3, 2019, 8:13 PM IST

सारण: जिले के आशुतोष रंजन ओझा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित चौथे इस्टजोन शूटिंग चैम्पियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल जीता है. ये शूटिंग 50 मीटर स्टैंडर्ड फायर की थी. इसके बाद उनके कॉलेज नंदलाल सिंह महाविद्यालय ने उन्हें सम्मानित किया.

सीमित संसाधनों में जीता गोल्ड मेडल

शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड
जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी सुबोध कुमार ओझा के पुत्र आशुतोष रंजन ओझा ने पूरे बिहार का नाम ऊंचा किया है. आशुतोष रंजन ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित चौथे इस्टजोन शूटिंग चैम्पियनशिप 2019 में पहला स्थान पाया है. इसके लिए उन्हें उनके कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया गया.

दाउदपुर के नन्दलाल कॉलेज

अभिनव बिन्द्रा हैं मेरे आदर्श- आशुतोष रंजन ओझा
आशुतोष रंजन का कहना है कि मेरे आदर्श गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिन्द्रा हैं. उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए मैंने शूटिंग को चुना है. उन्होंने कहा कि मैं 2017 में शूटिंग चैम्पियनशिप में शामिल हुआ और परिजनों, गुरूजनों के आशीर्वाद से लगातार पदक जीत रहा हूं. हमारा लक्ष्य है देश के लिए खेलना है. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना हमारा सपना है.

गोल्ड मेडेलिस्ट आशुतोष रंजन का हुआ सम्मान

सीमित संसाधनों में जीता गोल्ड मेडल
इस मौके पर दाउदपुर के नन्दलाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केपी श्रीवास्तव ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच कॉलेज का छात्र गोल्ड मेडल लेकर लाया है. जिले और कॉलेज का पूरे बिहार में मान बढ़ाया है. हालांकि इस कॉलेज में एनसीसी की कोई इकाई नहीं है. बावजूद इसके खेल में रूची रखने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है. बता दें कि आशुतोष ने इससे पहले शूटिंग में 2 सिल्वर, 2 ब्राउंज और एक गोल्ड मेडल जीता है. इस सम्मान समारोह के अवसर पर चैम्पियन आशुतोष रंजन के बड़े भाई राजीव रंजन ओझा, प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश गिरी और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details