बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर दियारा में प्रशासन ने लगाया कैंप, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी - chapra news

सारण जिले के सदर प्रखंड के भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर दियारा में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में कैंप (Bhikhari Thakur Village ) लगाकर लोगों को जानकारी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

सारण: भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर दियारा में प्रशासन ने लगाया कैंप
सारण: भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर दियारा में प्रशासन ने लगाया कैंप

By

Published : Dec 17, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 10:51 PM IST

छपरा:बिहार के सारण जिले के सदर प्रखंड के कुतुबपुर दियारा में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में कैंप (Camp In Qutubpur Diara In Chapra) लगाकर लोगों को जानकारी दी गई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आवास योजना पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को इस शिविर में बताया गया.

इसे भी पढ़ें : Gang Rape In Bihar: पॉक्सो कोर्ट ने दोषियों को सुनाई 25-25 साल की सजा
आपको बताते चलें कि जिला अधिकारी के आदेश पर भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जयंती के एक दिन पूर्व उनके जन्मस्थली पर कैंप लगाकर लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ताकि लोग इसका सीधा फायदा उठा सकें. साथ ही शिविर में वैश्विक महामारी से बचने को लेकर जांच भी की गई. महामारी से बचाव के लिए यहां वैक्सीनेशन भी किया गया.

देखें वीडियो

बता दें कि सरकार के द्वारा पहली बार यह कदम उठाया गया है कि जब लोक कलाकार स्व. भिखारी ठाकुर के पैतृक गांव में कैंप लगाकर इस तरह की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई नहीं तो एक तरह से यह पूरा क्षेत्र उपेक्षित पड़ा हुआ था क्योंकि यह क्षेत्र दियारे का है. करीब 6 महीने तक इस जगह पर आवागमन की सुविधा नहीं के बराबर रहती है. पहली बार यहां जब जिला प्रशासन के लोग सरकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी दी गई.

Last Updated : Dec 17, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details